दिनदहाड़े महिला से डेढ़ लाख रुपये के आभूषणों की लूट, लगातार चोरियों की जनचर्चाए तेज पुलिस जुटी जांच में
रायपुरिया लवेश स्वर्णकार,पन्नालाल पाटीदार, अजय पाटीदार
14 फरवरी को 4 से 5 बजे एक महिला से दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। दरसअल महिला भानु लता आचार्य निवासी झाबुआ ने रायपुरिया थाने पर रिपोर्ट कर बताया कि वह धार्मीक कार्यक्रम में बावड़ी गई थी वहां से उसे झाबुआ जाना था वह पेटलावद से बस में बैठी लेकिन वह बस झाबुआ नही जा रहीं थी। इसलिए रायपुरिया पुराने बस स्टैंड पर उतर गई वहां चाय की दुकान के सामने खड़ी होकर झाबुआ जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ी थी काफी देर तक बस के नही आने पर उसने लोगो से बस के बारे में पूछा । तब दो व्यक्ति 35 से 40 वर्ष के बीच के थे उन्होंने कहा कि हम झाबुआ जा रहे है आपको छोड़ देंगे तब वह उनके साथ बैठ गई। दोनो बदमाश उसे रामनगर के आगे कच्चे रास्ते पर ले जाने लगे तब महिला ने विरोध किया तो दोनो ने पुल के पास महिला का पहले बेग छीना ओर सोने की चार चूड़ियां,सोने के कान के टॉप्स, एक सोने का मंगलसूत्र लूट लिया। महिला ने अपनी रिपोर्ट में सोने के आभूषणों की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई है । घटना के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस ने बस स्टैंड पर लोगो से पूछताछ की ओर दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इधर बीते 8 माह में रायपुरिया ओर आसपास के इलाकों में लगातार हो रही चोरियां ओर चोरियों के असफल प्रयास से ग्राम के लोगो में दहशक बनी हुई है। ग्रामीणो का कहना है कि ग्राम रायपुरिया में ही बीते 8 माह में 6 से ज्यादा चोरी की घटना हो चुकी है लेकिन थाने की कमांड निष्क्रिय थाना प्रभारी को दे रखी है ग्रामीणों का कहना है कि अब थाने पर पुरुष थाना प्रभारी को पोस्टिंग की जाने की जरूरत महसूस हो रही है। पुलिस ने मामले में धारा 392 के तहत लूट का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने की अपील अगर कोई व्यक्ति आरोपियों को पहचानता है तो पुलिस का सहयोग करे – एचसीएम लाखनसिंह
कल हुई घटना के आरोपियों की उम्र 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है अगर कोई व्यक्ति इस घटना के आरोपियों को जानता पहचानता हो या उसने कुछ देखा है तो वह पुलिस की मदद कर सहयोग कर सकता है पुलिस उसका नाम गुप्त रखेगी सूचना देने के लिए पुलिस थाने का सरकारी मोबाइल नम्बर यह है 7049160236 तथा फोन नम्बर 07391261123 है। रायपुरिया के बीते 8 माह में हुईं 6 से ज्यादा चोरी व असफल प्रयास की खबर कुछ देर में झाबुआ लाइव पर।
)