दाहोद में कोरोना ब्लास्ट, आज 39 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 300 के करीब पहुंचा, हॉटस्पॉट की ओर

May

राजेन्द्र शर्मा, ब्यूरो चीफ दाहोद

दाहोद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अनलॉक 2 के पहले दिन से दाहोद में फैलने वाले कोरोना के मामलों की संख्या दिन.प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और नागरिकों सहित जिले के लोग दहशत की स्थिति में हैं। दाहोद शहर में कोरोना शहर में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इस स्थिति को देखते हुए इसमें कोई संदेह नहीं है कि दाहोद शहर को निकट भविष्य में कोरोना का हॉटस्पॉट घोषित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने कल 193 नमूने एकत्र किए और उन्हें परीक्षण के लिए भेजा, जिनमें से 154 रिपोर्ट नेगेटिव थीं। कुल 39 पॉजिटिव मामलों में से 34 मामले अकेले दाहोद में सामने आए हैं। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग उन मरीजों का पता लगा रहा है जिन्होंने अपने यात्रा इतिहास के आधार पर कोरोना के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है। क्षेत्र को एक नियंत्रण क्षेत्र भी घोषित किया गया है और स्वच्छता सहित दवाओं का छिड़काव शुरू किया गया है। दाहोद जिले में कोरोना की कुल संख्या आज नए पंजीकृत रोगियों के साथ 294 तक पहुंच गई है। जबकि 110 रोगियों को कोरोना से मुक्त किया गया है, कुल 192 रिपोर्ट वर्तमान में लंबित हैं और 20 रोगियों की मृत्यु हो गई है।