दाहोद में आज फिर 27 कोरोना पॉजिटिव, हालात चिंताजनक जिले की दो तहसीलों में सात दिन का लॉकडाउन

0

राजेन्द्र शर्मा,दाहोद ब्यूरो चीफ

दाहोद जिले में आज 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है स्वास्थ्य विभाग ने 179 सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे थे जिसमें से 162 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 27 लोग कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होते ही शहर सहित जिले में हड़कंप मच गया । वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेसिंग कर उन्हें भी कोरोन्ताइन करने की व्यवस्था में जुट गया है। जिले में आज कोरोना संक्रमित आये 27 मारीजो समेत कोरोना के मरीजो की संख्या 453 पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर आज 13 कोरोना मुक्त हुए मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल जाने पर फिलहाल 250 कोरोना संक्रमित मरीज हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे हैं। दाहोद में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीजों से स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन भी चिंतित है. दाहोद में लगातार बढ़ रहे कोरोना को रोकने हेतु राज्य सरकारने दाहोद में एक आईएएस अफसर लोचन सहेरा को OSD के पद पर नियुक्ति की गई है। आईएएस अफसर लोचन सेहरा जिले में बढ़ रहे कोरोना महामारी को रोकने के लिए जरूरी मार्गदर्शन भी देंगे तथा कोरोना की मरीजों में वृद्धि देखते हुए जिले के लिमडी एवं जालौर तहसील में ग्राम पंचायत द्वारा अगले 7 दिन के लोक डाउन से शहर सहित जिले में दहशत का माहौल छा गया हे.वही मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी,तथा दाहोद नगरपालिका के फ़ुड इन्सपेक्टर भी कोरोना की चपेट में आने की जानकारियां प्राप्त हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.