दाहोद कलेक्टर रंजित कुमार ने सडक़ पर दिव्यांग को घसीटते हुए देखा तो कार में बैठाकर ले गए और करवाई ट्राइसिकल की व्यवस्था

May

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
रविवार सुबह दाहोद कलेक्टर रंजित कुमार कलेक्टर ऑफिस जा रहे थे तभी रास्ते में उन्हें एक दिव्यांग सडक़ पर घिसटता चलता नजर आया। उसके बाद कलेक्टर रंजित कुमार ने कार रुकवाई व दिव्यांग युवक को अपने साथ कलेक्टर ऑफिस ले गए और वहां ले जाकर उन्होंने जिला समाज सुरक्षा अधिकारी रमेश भाई कटारा को दिव्यांग युवक को तीन पहिया साइकिल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। तत्काल जिला समाज सुरक्षा अधिकारी ने कागजी कार्रवाई पूरी कर ट्राइसिकल की व्यवस्था की। उसके बाद अधिकारियों-कर्मचारियों ने कलेक्टर रंजित कुमार के निर्देशन पर ट्राइसिकल सौंप दी जिसके बाद दिव्यांग युवक का खुशी का ठिकाना नहीं रहा और कलेक्टर की जनहितैषी प्रयासों की दाहोद में हर किसी ने जमकर प्रशंसा की।