झाबुआ Live के लिऐ ” थादंला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट । ![IMG-20160704-WA0078]()
झाबुआ जिले के थादंला कस्बे मे आज एम जी रोड पर बाइक सवार सुनील नामक युवक को एक ट्रक ने बुरी तरह टक्कर मारकर कुचल डाला ओर फरार हो गया । हादसा इतना भीषण था कि युवक के शरीर के परखच्चे उड गये । आक्रोशित लोगो ने घटना के बाद शहर के पिपली चौराहे पर चक्काजाम सा कर दिया । मौके पर पुलिस पहुंची है माहोल गुस्से ओर तनाव का बना हुआ है ।
