थांदला 1 माह में 180 पाॅजिटीव मामले, सिविल हास्पीटल के डाक्टर भी संक्रमित

0

रितेश गुप्ता @थांदला 
– नगर में कोरोना मामलों की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। जंहा नगर में माह मई में पहला मामला आया था वही दिसम्बर माह में अब तक 580 लोग संक्रमीत हो चुके है। आरे सबसे अधिक मामले बिते 1 माह में आये है। बी.एम.ओ. डाक्टर अनिल राठौर ने बताया कि बिते माह में मामले बड़ें है अक्टुबर माह में 60 , नवम्बर माह में 44 तो इस माह में अब तक 180 मामले आ चुके इसके अलावा जो लोग अन्यत्र जाकर उपचार ले रहे है उनके आकड़ें इनमें शामील नही है। जबकि नगर में अभी 20 कोरोना मामले एक्टीव है व इनमें से 5 को रेफर किया जा चुका है। इस माह आये अधिकांश मामलों में संक्रमण का कारण सामाजिक कार्यक्रम ,शादी एवं पार्टी रहे है जहा से संक्रमध अधिक फैला है। रोजाना 50 से अधिक रेपीट टेस्ट व 10 से अधिक सामान्य कोविड टेस्ट किये जा रहे है। अभि तक तकरिबन 12 हजार टेस्ट किये जा चुके है।
डाक्टर भी संक्रमीत
सिविल हास्पीटल में सेवा दे रहे डाक्टर संजय कटारा भी 19 दिसम्बर को कोरोना पाॅजीटिव पाये गये थें जो कि अभी इन्दौर अरविन्दों में रेफर किये गये है। डाक्टर कटारा के सम्पर्क आये समस्त स्टाफ एवं मरिजों का भी कोविड टेस्ट किया गया जो कि सभी नेगेटीव आये है जबकि डाक्टर कटारा कि पत्नी कोरोना पाॅजेटीव पाई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.