थांदला-बदनावर रोड पर घटिया पैचवर्क कर रही इगलदीप कंपनी

0
- इस प्रकार पुलिया की दीवार बनाने में छोटे छोटे पत्थरों का उपयोग.
– इस प्रकार पुलिया की दीवार बनाने में छोटे छोटे पत्थरों का उपयोग.

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
टोल वसूल कर सुविधाएं देने के अनुबंध में ईगलदीप कंपनी लापरवाही नजर आ रही है। डामरीकृत सडक़ की मुर्रम से मरम्मत कर कंपनी के कर्ताधर्ता मार्ग पर पैबंद लगाकर कार्य की इतिश्री कर रहे हैं। यहीं नहीं एक पुलिया की दीवार बनाने में घटिया सामग्री और पत्थर का प्रयोग किया जा रहा है। आश्चर्य और हैरानी की बात तो यह है कि विभागीय अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी वे इस और आंख मूंदे बैठे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थांदला-बदनावर मार्ग पर टोल वसूलकर वाहन चालकों को सुविधाएं देने के लिए एमपीआरडीसी ने इगलदीप कंपनी से अनुबंध कर जिम्मा दिया था, लेकिन कंपनी की कार्यशैली हमेशा से विवादित रही है। मनमर्जी का कार्य कर वाहन चालकों को परेशान करना उसकी दिनचर्या हो गया है।
कर रहा घटिया कार्य-
बताया जाता है कि गत दिवस भी कंपनी ने सारंगी के आगे अवैध रूप से मुर्रम खनन कर साइड पटरी भरने का कार्य करने को भी राजस्व अधिकारियों को की गई शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। उसी का परिणाम है कि कंपनी ने डामरीकृत सडक़ पर मुर्रम से पैचवर्क किया। यही नहीं थांदला मार्ग पर न्यायालय परिसर से आगे एक पुलिया की दीवार बनाने पत्थरों और घटिया सामग्री का उपयोग कर साबित कर दिया कि उनकी विभाग में उसकी कितनी पकड़ है। इगल दीप कंपनी के मैनेजर कवि से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि जो गलत काम हो रहा है उसे बंद कर सुधार कर कार्य किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.