तेंदुएं की आमद से क्षेत्रवासियों में दहशत, वन विभाग ने शुरू की सर्चिंग

0

इरशाद खान, बरझर

बऱझर से तीन किलो मीटर दूर महेन्द्र पंचायत के रणखेतर‌ फलिए में किसान लालजी के खेत में बाॅस के पेड़ के नीचे झाडीयो में ग्रामीणों को तेंदुआ दिखाई दिया । पुर्व सरपंच सुमला ने बरझर पुलिस चौकी प्रभारी आर एस मकवाना को गांव में तेंदुआ होने की खबर की तेंदुआ होने की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई मोके पर पहुंच कर चोकी ‌प्रभारी आर एस मकवाना ने भीड़ हटाई व आजाद नगर वन विभाग रेंजर संदिप रावत को फोन पर क्षेत्र ‌मे तेंदुआ होने की सुचना दी करिब दो घंटे बाद मोके पर पहुची वन अमला डिप्टी रेंजर बारिया ने बताया की तेंदुआ अभी झाडीयो के अंदर बेठा हुआ है व बाहर निकल ने का इन्तजार कर रहे हैं अगर शाम तक बाहर नहीं निकला तो पिंजरा में संकरा रख झाडीयो के पास पिंजरा लगाकर पकडे ने की कोशिश की जाएगी ।

क्षेत्र में जंगल होने से जंगली जानवर भटक आते हे

कट्ठीवाड़ा , कदवाल व धानपुर गुजरात का जंगल सटा होने से अक्सर जंगली जानवर गांव की तरफ कुच कर जाते हे आते दिनो क्षेत्र के लोगों को देखने को मिलते हे । वहीं कुछ दिनो पहले भी एक तैदुए के कुएं में गिर जाने से वन अमले ने तेंदुए को सुरक्षित निकाल कर जंगल में छोड़ दिया था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.