तीन धाम के लिए 20 यात्रियों का जत्था हुआ रवाना

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
श्री साईं तीर्थ यात्रा संघ पेटलावद संचालन सोहनलाल लखारा द्धारा प्रतिवर्ष 12 ज्योतिलंग के दर्शन व कई राज्यो का भम्रण कराया जाता है। वही मंगलवार को पेटलावद से तीन धार्म के लिए जत्था रवाना हुआ। सभी तीथयत्रियों ने अपनी यात्रा पेटलावद के नीलकठेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर शुरू की। जिसमें पेटलावद के भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शंकर राठौर, जिला उपाध्यक्ष हेमंत भटट, विनोद भंडारी, हिरालाल राठौर, धनराज राठौर, कालु निमजा, हरदेव राठौर, पेमा भाई गवली, ने माला व श्रीफल भेटकर उन्हें यात्रा की शुभकामनाएं दी, जहां गौतम गुप द्धारा सभी तीर्थ यात्रियों को राम रोटी सेवा केन्द्र पर भोजन करवाकर उन्हे वहां से यात्रा की विदाई। इस जत्थे में कुल 60 यात्री रवाना हुए, उनमे पेटलावद के नन्दकिशोर राठौर, पदमाबाई राठौर, रमेश राठौड़, शांतीबाई राठैार, सोहन राठौर, गीता बाई राठौर, कैलाश नाई, मंजु बाई, लीला बाई राठौर, अम्बालाल जी राठौर, सुरिया बाई राठौर, रमेश राठौर, नर्मदा बाई राठौर, रामी बाई राठौर, पुना भाई गवली, जिसमे पेटलावद के दिपेश पिता मुलचंद राठौर उम्र 14 वर्ष उन्होने भी इस यात्रा में हिस्सा लिया। पेटलावद के समाजसेवी बडे बुजुर्ग ने सभी तीर्थयात्रीयो की मंगलयात्रा की शुभकामना दी। यह यात्रा 50 दिन की रहेगी।