तालाब की पाल में दरार पडऩे से ग्रामीण हुए भयभीत

0

IMG-20160806-WA0006झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
खरडूबड़ी से 3 किमी दूर ग्राम उमरिया सालम के भाभरिया फलिया के पास करीब 20 साल पुराने तालाब में अचानक दरार पड़ गई। गौरतलब है कि तालाब के आसपास के करीब 20 मकान हैं और इनमें रहने वाले ग्रामीण अब तालाब की पाल पर दरार देखकर परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश का दौर चल रहा है और इस तालाब में पानी अब लबालब भर चुका है, इसके बाद अब तालाब की पाल पर दरार पडऩे से वे खौफजदा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तालाब की पाल की मरम्मत की जाए अन्यथा तालाब फूटने से उनकी फसलों के साथ उन्हें जान-माल की हानि हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.