डी आर एम के दौरे मे कुछ को फटकार , सामने आई कुछ मांगे

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट ।IMG-20151025-WA0025IMG-20151025-WA0025

रेल मंडल के ” डीआरएम” मनोज शर्मा के आज बामनिया के दौरे के दौरान हडकंप मचा रहा । अपनी प्रशासनिक टीम के साथ बामनिया पहुंचे डीआरएम शर्मा ने निरीक्षण के दौरान कई खामिया पाई ओर उन्हें दूर करने के निर्देश दिये ।

डी आर एम ने लगाई फटकार ————-

बामनिया दौरे के दौरान सामने आई कुछ बदइंतजामी पर डीआरएम नाराज हुऐ ओर फटकार भी लगाई । इस दौरान स्थानीय रेल कर्मी थोडा असहज भी नजर आये ।

डीआरएम से झाबुआ लाइव ने रखी मांग ——IMG-20151025-WA0020

डीआरएम के दौरे के दौरान ” झाबुआ लाइव” के संवाददाता ” लोकेंद्र चाणोदिया” ने बामनिया रेल्वे स्टेशन से जुडी कुछ समस्याओ को उनके सामने रखा जिसमे एक टिकट खिडकी ओर बढाने की मांग के साथ रेल्वे परिसर मे रात्रीकालीन विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग एंव रतलाम – दाहोद दिन मे एक लोकल गाडी चलाने की मांग प्रमुख थी । इन मांगो पर डीआरएम ने शीघ्र विचार करने की बात कही ।