डीआरएम सुनकर ने किया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण, गंदगी को लेकर जताई नाराजगी

0

लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया
रतलाम मंडल डीआरएम आरएन सुनकर ने बामनिया रेलवे स्टेशन का औचक निरक्षण किया, जिसमे सुनकर ने पाया कि रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी बहुत ज्यादा फैली हुई है, जिसको लेकर नाराज नजर आए। इसी के साथ स्टेशन मास्टर रविन्द्र कुमार से कहा कि साफ सफाई पर ध्यान दे, पानी की समस्या की भी जानकारी ली। वही रेलवे स्टेशन परिसर के लगे एक बोर्ड के बारे में भी जानकारी ली जिस पर लिखे निर्देश जो कि पोत दिए गए उस पर कहा की इस पर कोई सूचना लिखे हो तो उस पर कोई आपत्ति नही है। उपस्थित मीडिया कर्मी ने बताया कि यह बोर्ड विश्वमंगल हनुमान धाम तारखेड़ी का है। इस पर उनका कहना था कि जानकारी लिखी जा सकती है। साथ ही टिकिट खिडक़ी के बारे में जब मीडिया ने अवगत कराया कि आरक्षण व सामान्य खिडक़ी एक ही है जिसके चलते कई बार विवाद की स्थिति बनती है जिस पर डीआरएम ने विचार किया। वही प्लेटफॉर्म के बाहर जो बगीचे के लिये जगह खाली पड़ी है उसके लिए स्टेशन मास्टर को निर्देश दिए कि नगर के प्रबुद्धजनों के सहयोग से यहां पौधारोपण करवाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.