डिलेवरी पॉइंट बंद होने से, जननी में करनी पड़ी डिलेवरी

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
रामा ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम खरडू बड़ी के उपस्वास्थ केंद्र करीब एक साल से बन्द पड़ा डिलेवरी पॉइंट से ग्रामीण महिला को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर गर्भवती महिलाओं को जिनको खरडू से करीब 6 किलोमीटर दूर पारा के रातीमाली में डिलेवरी के लिए जाना पड़ता है ऐसे में कभी तत्काल डिलेवरी की बात आये तो ग्रामीण महिलाओं को सड़क पर ही डिलेवरी हो जाती है ।ऐसा ही वाक्या आज रामा ब्लॉक के खरडू बड़ी में देखने को मिला जब सिंगाड फलिये की एक गर्भवती महिला को सड़क पर ही डिलेवरी होने की नौबत आ पड़ी थी लेकिन गनीमत यह रही कि गांव के कोतवाल ने जननी एक्सप्रेस को फ़ोन कर के बुलाया उसके बाद उपस्वास्थ केंद्र से एएनएम अनिता मेहता को बुलाकर जननी में गर्भवती महिला की डिलीवरी करना पड़ी।परिजनों का आरोप है कि यहाँ उपस्वास्थ केंद्र होने के बावजूद हमे यहां से गर्भवती महिलाओं को लेकर पारा के रातीमाली या झाबुआ जाना पड़ता है यह उपस्वास्थ केंद्र होने के बाद भी यहाँ का लाभ ग्रामीण गर्भवती महिलाओं को नही मिल पा रहा है।

एएनएम अनिता मेहता कहती है कि यहाँ डिलेवरी पॉइंट है लेकिन उपस्वास्थ केंद्र पर काम चलने के कारण पिछले एक साल से यहां डिलेवरी पॉइंट बन्द पड़ा है। ये भी सच है कि यह सिंगाड फलिये की गर्भवती महिला बाहर सड़क पर थी जब मेरे को बुलाया गया तो में गई जब उसे दर्द हो रहा था बाद में किसी ने जननी एक्सप्रेस को फ़ोन कर बुलाया गया उसके बाद हमने उसकी डिलेवरी जननी में करनी पड़ी क्योकि हमारे यहाँ डिलेवरी पॉइंट पिछले एक साल से बन्द पड़ा है।
इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि यह उपस्वास्थ केंद्र होने के बाद भी हमे इसका लाभ नही मिल रहा है यह डिलेवरी पॉइंट था तो यहाँ काम चलने के कारण बंद कर दिया तो यहाँ तो काम दो सालों तक नही होगा तो यहाँ की गर्भवती महिलाओं को दो सालों तक डिलेवरी के लिए बाहर जाना पड़ेगा यदि कोई गर्भवती महिला को रात में डिलेवरी होती तो वो कैसे जा पाएगी इसलिये हमारी शासन प्रशासन से अनुरोध है कि खरडू बड़ी उपस्वास्थ केंद्र पर जल्द से जल्द डिलेवरी पॉइंट चालू कराए ताकि यहां के ग्रामीणों और यहाँ की गर्भवती महिलाओ को लाभ मिल सके जिससे उन्हें बाहर ना जाना पड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.