डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

0

8झाबुआ।नागरिकों के डिजिटल सशक्तिकरण एवं डिजिटल बुनियादी सुविधाओं के माध्यम से समाज एवं देश की अर्थव्यवस्था को रूपान्तरित करने के उद्देष्य से भारत शासन द्वारा वृहद्ध स्तर पर डिजिटल इंडिया सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत झाबुआ जिले में मंगलवार को जिले में स्कूल स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम टूरिस्ट मोटेल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने विद्यार्थियों को डिजीटल सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रेरत किया कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनराजू एस., डीपीसी महेश पाटीदार एसी ट्राबल शकुन्तला डामोर, परियोजना समन्वयक समेकित छात्रवृत्ति ओझा, एसडी एम अम्बाराम पाटीदार सहित विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरीष कुंडल ने किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन ई-गवर्नेस मेनेजर खरे ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.