झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए नानपुर पहुंचा अधिकारियों का दल दो पर कार्रवाई बाकी फरार

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी की रिपोर्ट-
कल देर रात को अलीराजपुर लाइव ने नानपुर के समीप उम्दा गांव के गरीब आदिवासी नीरूसिंह के कालीखांसी के कथित इलाज के बहाने झोलाछाप डॉक्टर द्वारा उसके एक लाख 70 हजार रुपए खर्च करवा देने 125 बॉटल चढ़ा देने, 45 इंजेक्शन लगा देने संबंधी समाचार मय वीडियो के प्रसारित किया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए आज प्रशासन ने सीबीएमओ जयदीप जमीदार तथा इंचार्ज बीई कमलेश कनेश, प्रभारी लेखापाल सीएस चौहान, मेडिकल ऑफिसर मंडलोई, फॉरमासिस्ट किशोर चौहान ने आज दोपहर नानपुर में दो क्लिनिकों पर छापामार कार्रवाई की जिनमें भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की एलोपैथी दवाइयां एवं क्लिनिक सर्जिकल उपकरण, बेहोशी के इंजेक्शन बरामद हुए। जब इन दो क्लिनिकों पर छापे की कार्रवाई चल रही थी, तो करीब 20 झोलाछाप जिनमें अधिकांश बंगाली मूल के हैं वह अपने क्लिनिक बंद कर फरार हो गए। अलीराजपुर लाइव को दिए अपने वीडियो स्टेमेंट में सीबीएमओ जयदीप जमीदार ने स्वीकार किया कि नानपुर में झोलाछापों के 20-25 क्लिनिक चल रहे हैं, अब जिन क्लिनिकों पर छापामार कार्रवाई हुई है या जिन क्लिनिकों के संचालित होने की खबरें है उन पर प्रशासन आगे क्या कार्रवाई करेगा? यह देखने वाली बात होगी। आम लोगों के मन में यह जिज्ञासा है कि प्रशासन सिर्फ रस्मअदायगी करेगा या स्थाई तौर पर नानपुर से इन झोलाछापों को भगाएगा, या इन पर एफआईआर दर्ज करवाएगा?

Leave A Reply

Your email address will not be published.