झाबुआ जिले से कल मध्य रात्रि गुजरेंगे ” शाहरुख खान “

0

झाबुआ Live के लिए ” बामनिया ” से लोकेंद्र चाणोदिया ” की रिपोर्ट20170122_210354हिंदी फिल्मों के सुपर स्टार ” शाहरुख खान ” फिल्म रईस के प्रचार प्रसार के लिए इस बार ट्रेन का सहारा ले रहे है । कल शाहरुख ” झाबुआ जिले की सीमा मे करीब 45 मिनट तक रहेंगे मगर दिल्ली – मुंबई ट्रेक पर । वे अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से मुंबई से हजरत निजामुद्दीन  ( दिल्ली ) तक का सफर कर रहे है । अगर आप झाबुआ जिले मे रहते है ओर शाहरुख को देखना चाहते है तो आपको रतलाम ओर नागदा जंक्शन पर शाहरुख देखने को मिल जायेगा । लेकिन रेलवे ने साफ कर दिया है कि स्टेशन टिकट लेकर ही फेंस स्टेशन पर आये वरना दिक्कत मे पड सकते है ।

यह रहेगा शाहरुख़ का टाइम

शाहरुख मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से 23 जनवरी  को शाम 5.40 बजे गाड़ी संख्या 12953 अगस्त क्रांति एक्सप्रेस के AC-1 के H-1 कोच में सवार होंगे। इसके बाद वे महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा के स्टेशन से होते हुए हजरत निजामुद्दीन पहुंचेंगे।शाहरुख की ट्रेन  रतलाम मे रात 2 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी ओर करीब 3 बजे नागदा मे वे फेंस से रुबरु होंगे । सूत्रों के मुताबिक शाहरुख खान की टीम ने दिल्ली की सर्दी को एंजॉय करने के हिसाब से ऊनी कपड़े भी रख लिए हैं। शाहरुख मंगलवार सुबह 10.55 पर हजरत निजामुद्दीन पहुंच जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.