झाबुआ जिला पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा, कलावती की धमाकेदार जीत, सांसद का बेटा हारा

0

झाबुआ ”आजतक” डेस्कः झाबुआ जिले में लोकसभा और विधानसभा चुनाव की हार को पीछे छोड़ते हुए कांग्रेस ने जोरदार तरीके से वापसी की है। कांग्रेस ने जिला पंचायत चुनाव में एकतरफा जीत हासिल की है। कांग्रेस ने कल 14 वार्उ में से नौ सीटों पर जीत हासिल की है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया की भतीजी और मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया चुनाव जीतने में कामयाब रही है। उन्होंने करीब 6000 से ज्यादा मतों से जीत हासिल की। वहीं मौजूदा सांसद दिलीप सिंह भूरिया के बेटे जसवंतसिंह भूरिया वार्ड नंबर 3 से चुनाव हार गए है। वह तीसरे स्थान पर रहे यहां कांग्रेस के बागी उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे।

हालांकि, कांग्रेस के उम्मीदवारों में एक उम्मीदवार बागी है जबकि बीजेपी के तीन उम्मीदवार ही चुनाव जीत सके। पार्टी से बगावत कर बीजेपी के दो बागी उम्मीदवार भी चुनाव जीते है।

पूरा चुनाव परिणाम इस प्रकार है।

वार्ड क्र-1–मैगजी अमलियार (भाजपा )

वार्ड-3–रुपसिंह डामोर (कांग्रेस)
वार्ड-4–शारदा डामोर (कांग्रेस )
वार्ड-5–रमीला डामोर (कांग्रेस)
वार्ड-6–कलावती भूरिया (कांग्रेस)
वार्ड-7–शांति डामोर (कांग्रेस )
वार्ड-8–राजेश वसुनिया (निर्दलीय)
वार्ड-9–बहादुर भाबर (भाजपा )
वार्ड-10–देवली ताहेड (भाजपा )
वार्ड-11-कमलेश मचार (निर्दलीय)
वार्ड-12-मालु अकमल (कांग्रेस )
वार्ड-13-चंद्रवीरसिंह (कांग्रेस )
वार्ड-14-कलावती गैहलोत (कांग्रेस)

Leave A Reply

Your email address will not be published.