झाबुआ कलेक्टरोरेट मे सरकारी कर्मचारियों के जींस & टीशट॔ पहनने पर प्रतिबंध

0

विपुल पांचाल @ झाबुआ

विगत 29 अगस्त को झाबुआ कलेक्टर रोहितसिंह द्वारा कलेक्टरोरेट परिसर के विभिन्न कार्यालयों ओर शाखाओं का ओचक निरीक्षण किया गया था जिसके बाद कलेक्टर रोहित सिंह ने कलेक्टरोरेट के सभी कर्मचारियों के लिए नयी गाइड लाइन जारी की है जिसमे सबसे अहम गाइड लाइन के अनुसार सरकारी कर्मचारियों के कार्यालय मे जींस ओर टीशट॔ पहनने पर रोक लगा दी गयी है। इसके अलावा कई अहम दिशा निर्देश जारी किये गये है जिसके प्रमूख बिंदु इस प्रकार है।

समस्त कर्मचारी संपादित शाखा मे नाम – पदनाम एंव शाखा के नाम वाली नेम प्लेट रखेंगे ओर जिला नाजीर को निर्देश दिये गये है कि वह नेम प्लेट तत्काल तैयार कर वितरण करवायेंगे ।

हर कर्मचारी मुंह पर मास्क धारण करेगा वरना अर्थदंड दिया जायेगा। 

तंबाकू ओर धुम्रपान पर ₹ 500 का जुर्माना लगाया जायेगा। 

प्रत्येक कक्ष मे डस्टबिन रख उसका इस्तेमाल करना आवश्यक होगा। 

कोई भी कर्मचारी बिना अनुमति के अवकाश अथवा मुख्यालय से बाहर प्रस्थान नही करेगा। 

उक्त आदेश कलेक्टरोरेट के अधीक्षक के कार्यालयीन आदेश क्रमांक 7496 दिनांक 02 सितंबर 2020 के जरिऐ जारी किये गये है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.