झाबुआ लाइव के लिऐ ” पेटलावद ” से हरीश राठौड ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
दृश्य 1
मनरेगा मे ” मानव की जगह मशीनों” का इस्तेमाल कर मनरेगा की धज्जीया उडाने का कारनामा एक बार फिर झाबुआ लाइव के कैमरे मे कैद हुआ है । दरअसल मनरेगा मे आरईएस विभाग 49.72 लाख रुपये की लागत से निस्तार तालाब ग्राम पंचायत हनुमनतिया मे बनवा रहा है यहां बीते दो दिनो मे जेसीबी मशीन लगाकर तालाब का काम लगभग पूरा कर लिया गया । दिलचस्प बात यह है कि इस संबध मे इस प्रतिनिधी ने पेटलावद से लेकर झाबुआ तक के जिम्मेदार अधिकारियों को जेसीबी चलने की सूचना रात मे दी मगर किसी ने भी जेसीबी को पकडने मे रुची नही दिखाई ओर आज दिन मे जांच के नाम पर ओपचारिकता पूरी की गयी । ऐसे मे बडा सवाल मनरेगा ओर उसे लागू करने वाले अधिकारियो की नियत पर उठता है ।