जेईई मेंस व नीट परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने के रहेगी नि:शुल्क वाहन व्यवस्था

0

विपुल पंचाल, झाबुआ

मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल ने पत्र क्रमांक आर1326/2000/20-2/851 दिनांक 30 अगस्त 2020 में आदेश पारित किया जिसके तहत जेईई मेंस एवं नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश समस्त कलेक्टर को दिए हैं। गौरतलब है कि जेईई-मेंस 2020 की परीक्षाएं 1 सितंबर से 6 सिंतबर तक तथा नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित होने जा रही है। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगतक उक्त परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत परीक्षार्थियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया है जिसमें परार्थियों को विकासखंड मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय से नियत स्थान से जिस नगर में उनका परीक्षा केन्दग्र है वहां तक ले जाने व वापस लाने हेतु परिवहन सुविधा शासन द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। नगर के भीतर की परिवहन व्यवस्थषा तथा उसके निवास स्थान, ग्राम से विकासखंड मुख्यालय अथवा मुख्यालय के नियत स्थान तक पहुंचने की व्यवस्था परीक्षार्थियों को स्वयं वहन करनी होगी। प्रत्येक परीक्षार्थी को यह छूट होगी कि वे स्वयं के साथ एक अन्य व्यक्तिक को भी साथ ला सकेगा। यदि परीक्षार्थी उसी नगर में निवासरत है तो डिजसमें परीक्षा केंद्र है तो उसे इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए परीक्षार्थियों को सीएम हेल्पलाइन 181 अथवा मध्यप्रदेश के ई पास पोर्टल पर कल शाम 4 बजे पंजीयन करना जरूरी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.