झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
अभी करीब 11 बजे खवासा-बामनिया के मध्य ग्राम सातेर के साईं मंदिर चौराहे पर एक खाली लोडिंग जीप असंतुलित होकर पलट गई । बताया जा रहा है कि जीप काकनवानी से बामनिया जा रही थी। घटना में ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। ड्राइवर का नाम अनिल बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पलटी खाने के बाद ड्राइवर का हाथ जीप के नीचे दब गया था जिसे ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया है । फिलहाल ग्रामीणों ने ड्राइवर के बताए अनुसार उनके परिजनों और 108 पर सूचना दे दी है । समाचार लिखे जाने तक 108 मौके पर नही पंहुची है ।
