श्रम विभाग सचिव ने ली बीएसडब्ल्यू के छात्रों की क्लास

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
श्रम विभाग प्रमुख सचिव जिले के दौरे के दौरान स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में चल रही जन अभियान परिषद द्वारा संचालित की जा रही है, मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास स्नातक पाठ्यक्रम के छात्रों से रुबरु हुए। श्रम विभाग प्रमुख सचिव बीआर नायडु ने छात्रों से उनके द्वारा बीएसडब्ल्यू कोर्स के माध्यम से छात्रों द्वारा प्राप्त की जा रही शिक्षा का व्यावहारिक जीवन मे किस तरह उपयोग किया जा रहा है एवं किस तरह से छात्र गा्रमीण अंचल में अपनी शिक्षा का लाभ दे रहे आदि बातों की जानकारी ली, जिन पर छात्रों द्वारा उनके द्वारा शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं हितग्राहियों तक पहुंचाने कार्यो का बखान किया गया। साथ ही समाज सेवा में छात्रों द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में बताया। कविता बारिया, मुकेश भूरिया, यशवंत बनिया, हवसिंग कटारा, गजेंद्र सिंगाड़ समेत बीएसडब्ल्यू के छात्रों ने बताया कि किस तरह उन्होंने वृद्धा पेंशन, बैंक में खाते खुलवाने, स्वयं सहायता समूहों को तैयार किए जाने एवं वे योजनाएं जो ग्रामीणों तक नहीं पहुंची किस तरह उन तक पहुंचाई गई एवं मुख्यमंत्री आवास-शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास संबंधी योजनाओं का लाभ अपने अपने क्षेत्र के हितग्राहियों तक पहुंचाने कार्य किया गया। नायडु द्वारा उक्त छात्रों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं कहा कि जिस उद्देश्य हेतु उक्त पाठ्यक्रम को शासन द्वारा चलाया जा रहा उस उद्देश्य पूर्ति छात्रों द्वारा की जा रही है। अवसर पर राज्य सलाहकार आरके मिश्रा, जिलाधीश आशीष सक्सेना, जिपं सीईओ अनुराग चौधरी, सहायक आयुक्त शकुन्तला डामर, अनुविभगीय अधिकारी सत्यनाराण दर्रो, बीईओ क्रिस्टिना डोडियार, प्राचार्य मूलचन्द गुप्ता, जन अभियान परिषद तहसील समन्वयक वर्षा डोडियार, रानू राठौर अािद उपस्थित रही।
नगर विकास समिति के कार्यो को सराहा
जन अभियान परिषद की नगर विकास समिति की सदस्य सीमा शाहजी, रेखा गिरी, जयश्री शर्मा, अब्दुल हक खान, रितेश गुप्ता, संजय धानक, शाहिद खान, प्रशांत उपाध्याय द्वारा विगत वर्षो समिति के पोलिथिन अभियान के तहत किए गए कार्यों को नायडु को रुबरु करवाया। पॉलिथीन मुक्त अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो को नायडु द्वारा सराहा गया एवं साथ ही उन्हें भी बीएसडब्ल्यू के साथ नगर विकास समितियों को जोडऩे हेतु आश्वासन भी दिया।