झाबुआ। पत्रकारो की भूमिका समाज में बडी ही आशा भरी निगाहों से देखी जाती है। शासन-प्रशासन एवं जनता के मध्य एक सेतू के रूप में पत्रकार अपनी भूमिका का निर्वाह सम एवं विषम दोनों ही परिस्थितियों में करता है। पत्रकार कल्याण परिषद का मुख्य लक्ष्य ही पत्रकार पूरी ईमानदारी एवु जुझारूपन के साथ अपनी भूमिका का निर्वाह करते हुए समाज के उत्थान में अपनी छाप छोडे़। पत्रकार कल्याण परिषद की स्थापना इसी लक्ष्य को सामने रख कर की गई है। पत्रकार साथियों को इसे व्यावसायिक नही बनाते हुए पूरी ईमानदारी के साथ समाज के आईने को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करके उनकी समस्याओं का निदान करना होना चाहिए। देश के जाने माने पत्रकार मामा बालेश्वर दयाल, कन्हैयालाल वैद्य, आदि झाबुआ जिले मे हुए है जिन्होने गुलामी के वक्त भी अपनी कलम के माध्यम से अंग्रेजी सरकार को विचलित किया था। झाबुआ में भी कन्हेैयालाल पंवार, जैसे पत्रकार हुए है जिन्होने षुद्ध पत्रकारिता को नया आयाम दिया था। जिले के 5 वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान करते हुए अपने आप को गौरवान्वित मान रहा हूं। यह बात राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदान्ती त्रिपाठी ने व्यक्त किए। पत्रकार कल्याण परिषद आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह मे जिलेभर के पांच पत्रकारों ओमप्रकाश भट्ट थांदला, अमृतलाल जैन पारा, धीरज बुंदेला कल्याणपुरा, यशवंत पंवार झाबुआ एवं दोेलत भावसार झाबुआ द्वारा पिछले 25 बरसों से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र मे उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिये उनका प्रशस्ति पत्र एवं शॅाल श्रीफल से राष्ट्रीय अध्यक्षर वेदान्ती त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय सलाहकार देवेन्द्र पाण्डे, प्रांतीय महासचिव कैलाश गोर एवं कार्यकारिणी सदस्य महेश तिवारी से स्वागत किया गया।
Trending
- विश्वभर के लोगों ने माना हैं कि भगवत गीता प्रत्येक व्यक्ति को जीवन जीने की कला सिखाती हैं- पूर्व विधायक डावर
- सोंडवा में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत हुए शामिल
- जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश ने 31वीं बार रक्तदान किया
- आबकारी विभाग ने 38 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया
- कीटनाशक दवाई पीन से बुजुर्ग की मौत, परिजन का आरोप-बैंक से मिले नोटिस के बाद से थे परेशान
- ग्यारस 1 दिसंबर को, मां भद्रकाली की पूजा अर्चना हुई, 11 से 17 तक मां भद्रकाली मेले का होगा आयोजन
- नानपुर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
- टंट्या मामा के शहादत दिवस पर आदिवासी विकास परिषद का विशाल आंदोलन
- बखतगढ़ पुलिस ने छकतला में फ्लेग मार्च निकाला
- आलीराजपुर में जनजातीय विभाग पर गंभीर लापरवाही व भ्रष्टाचार के आरोप
Next Post