जिलेभर में बिजली कटौती-पीने के पानी किल्लत को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 23 मार्च को

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क-
प्रदेश कांगे्रस के निर्देशानुसार 23 मार्च को सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण ग्रामीणों को ग्रामीण क्षेंत्रों में बिजली में भारी कटौती की जा रही हैं, तथा लोगों को भारी भरकर बिल दिये जा रहे हैं। कई गांवों की हातल यह हैं, कि पूरे गांव की बिजली काटी जा रहीं है। साथ ही गरमी की शुरूआत में ही पीने के पानी से ग्रामीण लोग पीने के पानी से वंचित रह रहें हैं, किन्तु शासन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहीं हैं । जिले की पंचायतों में ग्रामीण क्षेत्र की जनता रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत नवीन कार्य व पुराने कार्यो के लिये राशि नहीं प्राप्त नहीं हो पा रही हैं। यह सब सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं सरकार के द्वारा लिये गये गलत निर्णय के कारण हो रहा हैं। इन सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि इस में शासन का ध्यान आकर्षित किया जावें, तथा बिजली पानी रोजगार की समस्या के संबंध में शासन को राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन निर्णय लिया गया है। सभी कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता स्थानिय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर सुबह 11.30 बजे एकत्रित होकर एक रैली के रूप में नगर के प्रमुख मार्गो से कलेक्टर कार्यालय पहूंचकर कलेक्टर कार्यालय का धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला कांग्रेस निर्मल मेहता एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस धरना-प्रदर्शन में सांसद कांतिलाल भूरिया जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, सहित जिला के पदाधिकारी, पूर्व विधायक, जिला/ शहर,ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष, स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि, मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठ/विभागों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। जिला कांग्रेस ने अधिक से अधिक संख्या में इस धरना प्रदर्शन में भाग लेकर इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की है।