जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने किसानों के लिए आयोजित की कृषि उर्वरक व संतुलित उपयोग पर कार्यशाला

- Advertisement -

झाबुआ। मध्यप्रदेश शासन सहकारिता आयुक्त के निर्देशानुसार मप्र राज्य सहकारी संघ मर्यादित भोपाल व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के सहयोग से सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र जिला झाबुआ की प्राथमिक सहकारी संस्थाओं के किसानों के लिए उर्वरक के संतुलन उपयोग पर कार्यशाला जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ में आयोजित कि गई। इस दौरान मुख्य रूप से कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के कृषि सहायक संचालक सीएस पाटीदार ने किसानों को जैविक खेती, पशु पालन रासायनिक उर्वरक का संतुलन उपयोग कैसे करे आदि विषयों पर जानकारी दी। वही एसके पाल ने किसानों कृषि से संबंधित जानकारी दी। इफको से हरेराम बिर्ले ने मृदा प्रशिक्षण एवं खाद संतुलन उपयोग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के संचालक संजय श्रीवास एवं गणेश प्रजापत द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए। बैंक के प्रभारी लेखाधिकारी एचएके पांडेय द्वारा संस्थाओं में रासायनिक खाद की पूर्ति हेतु पूर्ण वित्तीय सहयोग की बात कही एवं समय पर ऋण अदायगी एवं 10 प्रतिशत लाभ के संबंध में अवगत कराया। मप्र राज्य सहकारी संघ से व्याख्याता दिलीप मरमट द्वारा सहकारिता से मानव समाज के सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला एवं केन्द्र के प्रशिक्षक हरज्ञान सिंह ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी किसानों एवं संस्था के सदस्यों का आाभार व्यक्त किया।