जिला थोक उपभोक्ता भंडार में भाजपा का बनेगा बोर्ड

0

नामांकन पत्र भरने के पश्चात 7 संचालक होंगे र्निविरोध निर्वाचित
झाबुआ। जिला थोक उपभोक्ता भंडार मे निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत षुक्रवार को संचालको के निर्वाचन हेतु नामांकन फार्म भरे गए। दोपहर 11 से शाम 4 बजे तक विभिन्न वर्गों के संचालको के चुनाव में कुल 16 फार्म प्रस्तुत हुए। जिसमें ‘क वर्ग में प्राथमिक उपभोक्ता भंडार के 4 सदस्यों में से दौलत रामकृष्ण भावसार, संजय श्रीवास, नारायण अरोड़ा एवं सचिव भेरूसिंह चौहान का निर्विरोध संचालक बनना तय हो गया है। वहीं ‘ख वर्ग में माधवसिंह रड़लिया तथा जैना गहड़वाल के दो नामांकन प्राप्त हुए। दोनो ही उम्मीदवार भाजपा के समर्थित माने जाते है। ‘ग वर्ग में अनोखीलाल मेहता पेटलावद एवं रमेशचन्द्र जैन रानापुर ने ही अपने नामांकन फार्म प्रस्तुत किए तथा ये दोनो उम्मीदवार नामांकन फार्म की जांच के उपरांत निर्विरोध घोषित किए जाएंगे।
11 उम्मीदवार द्वारा 16 नामांकन फार्म प्रस्तुत किए गए
‘घ वर्ग में महिला प्रतिनिधियों में जानूबाई एवं जैना गहड़वाल ने नामांकन प्रस्तुतत किए है। महिला वर्ग से ‘क वर्ग में रीता श्रीवास का महिला प्रतिनिधि के रूप में सचांलक बनना तय हो गया है। अजजा वर्ग में भी मल्ला हेमा एवं जैना गहड़वाल ने अपने फार्म प्रस्तुत किए गए। इस तरह संचालक मंडल के निर्वाचन में कुल 16 निर्वाचन फार्म में 11 उम्मीदवार ने नामांकन फार्म प्रस्तुत किए। जिसमें यदि किसी भी उम्मीदवार का नामांकन फार्म निरस्त नहीं होता है, तो 7 सदस्य संचालक मंडल में र्निविरोध निर्वाचित होना तय है।
जमकर आतिशबाजी की गई
नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अवधि समाप्त होने के पश्चात भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा 7 संचालक पेनल र्निविरोध मनोनीत होने की संभावना पर खुशियां जाहिर की गई एवं एक-दूसरे को गले लगकर बधाई दी गई। इस दौरान आतिशबाजी कर भी हर्ष व्यक्त किया गया। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष एवं उपस्थित उम्मीदवारों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
इनका रहा सराहनीय सहयोग
जिला थोक उपभोक्ता भंडार के इस निर्वाचन में विधायक नागरसिंह चौहान, माधोसिंह डावर, शांतिलाल बिलवाल, छगनलाल प्रजापत, विनोद भंडारी, आजाद गुगलिया, अनोखीलाल मेहता, ओपी राय, लक्ष्मणसिंह नायक, गोविन्द अजनार, दिलीप कुशवाह, ओमप्रकाश शर्मा, गोपाल पंवार, गणेश प्रजापत, मुकेश नागौरी, राजा ठाकुर आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.