जिला कराते-किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ने किया जिले के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों का सम्मान

May

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
राष्ट्रीय खेल दिवस एवं हॉकी के जादुगर मेजर ध्यानचन्द्र के जन्म दिवस पर जिला कराते एसोसिएशन कराते डोजो ऐकेडमी अलीराजपुर में मुख्य अतिथि विक्रम सेन अध्यक्ष जिला कराते एवं जिला किक बोक्सिंग एसोसिएशन, विशेष अतिथि रिटायर्डमेन कोच शिकरवार सर, उपाध्यक्ष आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) के केरम जमरा, भंगुसिंह तोमर सचिव जिला कराते एवं किक बोक्सिंग एसोसिएशन, मुख्य कोच प्रदीप कनाड़े की उपस्थिति में जिले के अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ीयो एवं कोच को अतिथियों के द्वारा मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया।
सर्व प्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा देश के महान खिलाड़ी हॉकी के जादुगर मेजर ध्यानचन्द्र एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विक्रम सेन ने कहा कि आज के दिन पुरे देश में ध्यानचन्द्र जी के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है। आज के दिन खेल के क्षैत्र मे विशेष योगदान देकर देश एवं राज्य का नाम रोशन करने वाली खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया जा रहा हैं। जिले के इन खिलाड़ीयो ने कराते, किक बोक्सिंग, ताइक्वांडो एवं कुडो में अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिला प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया है। ऐसे खिलाड़ीयो को शासन प्रशासन के द्वारा भी साल में एक बार सम्मानित किया जाना चाहिए, जिससे प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल सकें। कार्यक्रम के विशेष अतिथि केरम जमरा ने बताया कि विद्यार्थीयो को खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी जोर देते हुए कहा कि खेल के क्षैत्र में भी खिलाड़ीयो का एक अच्छा भविष्य बनाया जा सकता है, जितना पढ़ाई का महत्व है, उतना ही वर्तमान समय मे खेल भी महत्वपूर्ण है, जिले के इन खिलाड़ीयो ने पिछले 4 सालो से जिले का नाम अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। जिला कराते एसोसिएशन के सचिव भंगुसिंह तोमर ने स्वागत भाषण देते हुए खिलाड़ीयो का परिचय कराते हुए बताया कि जिले के इन खिलाड़ीयों ने अभी तक कई अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतीभा का प्रदर्शन कर मेडल जीते है। साथ ही जिले के 8 खिलाड़ीयो ने कराते में ब्लेक बेल्ट हासिल कर जिले के इतिहास के पहले खिलाड़ीयो की सूची में अपना नाम दर्ज कर अपनी प्रतिभा से गौरव बढ़ाया है। कार्यक्रम को सेवा निवृत्त कोच सिकरवार, नवोदय विद्यालय के पीटीआई परवेज खांन एवं कोच प्रदीप कनाड़े ने भी सम्बोधित किया।
इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

जिले की एवं जवाहर नवोदय विद्यालय की अंतराष्ट्रीय कराते, कुडो एवं ताईक्वांडो खिलाड़ी श्वेता तोमर, तनिषा मोरी, आयुषी सविता, तुषार तोमर, पुष्पराज ओहरिया, कुडो खिलाड़ी महिमा चौंगड़, अनुष्का बोडाना, पृथ्वीराज चौहान, सुजल साधव, कराते खिलाड़ी मुकेश प्रजापति, चेतन प्रजापति, नवोदय विद्यालय की गुंजा किराड़ को गोल्ड मेडल देकर एवं मुख्य कोच प्रदीप कनाड़े तथा दिनेश खराड़ी को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बालिका छात्रावास अजन्दा की अधिक्षिका गुलाबी तोमर, नवोदय विद्यालय की वार्डन सोलंकी मेम, कोच दिनेश खराड़ी, नवोदय विद्यालय के पीटीआई परवेज खांन एवं खिलाड़ीयों के पालक तथा खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश खराड़ी ने किया व आभार गुलाबी तोमर ने माना।