जान हथेली पर रखकर ड्राइवर चला रहे हैं इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर वाहन

0

20160716_120711 झाबुआ लाइव के लिए झाबुआ से सिराज बंगड़वाला की रिपोर्ट-
झाबुआ से पिटोल तक के अधूरे पड़े मार्ग जान हथेली पर लेकर चलने से कम नहीं है। कहने को तो यह राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 59 इंदौर-अहमदाबाद मार्ग है लेकिन फूलमाल-खेली और पिटोल के पास इस इस मार्ग पर सैकड़ों बड़े-बड़े गड््ढें बन चुके हैं बारिश का वक्त चल रहा है और इन गड््ढों में इतना अधिक पानी रहता है कि कोई ट्रक-ट्राला इन गड््ढों में फंस जाए तो यह मार्ग बंद होता है और यात्रियों की जमकर फजीहत होती भी है। वहीं फूलमाल-खेड़ी और पिटोल पर मार्ग को अधूरा छोड़ दिया गया है और इस मार्ग से गैस से भरे टैंकर भी गुजरते हैं और किसी दिन यह पलट गए तो गैस रिसाव से आसपास रहने वाले ग्रामीण और राहगीरों की जान आफत में आ जाएगी, लेकिन प्रशासन को इससे कोइ लेना-देना नहीं है। शासन-प्रशासन को शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है तभी तो अधूरा मार्ग पूर्ण करना तो ठीक है सैकड़ों की संख्या में इस मार्ग पर हो चुके गड््ढों पर मुर्रम भरना नहीं चाहता। अब देखना है कि बारिश के दिनों में कम से कम राहगीरों की जान की परवाह प्रशासन करेगा या फिर वाहन चालकों और राहगीरों को यूं ही पिटोल-खेड़ी मार्ग पर जद्दोजहद के लिए अकेला छोड़ देगा…?

Leave A Reply

Your email address will not be published.