जल उपभोक्ता संस्था के चुनाव में 16 निर्विरोध 1 पर निर्वाचन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-

 भाजपा कार्यकर्ता विजय उम्मीदवारों के साथ जश्न मनाते हुए.
भाजपा कार्यकर्ता विजय उम्मीदवारों के साथ जश्न मनाते हुए.

जल उपभोक्ता संस्था प्रबंध समिति अध्यक्ष हेतु चुनाव रविवार को सुबह 10 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय में हुए, यह जो चुनाव हुए है प्रथम दो वर्ष के लिए अध्यक्षों के चुनाव हुए है। यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी, जिसमें 2 से 4 वर्ष के लिए और 4 से 6 वर्ष के लिए अध्यक्ष का चुनाव, इनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद होगा। सुबह 11 बजे नाम निर्देशन पत्र जमा हुए. जिसमें 17 स्थानों में से 16 स्थानों पर एक एक नामांकन ही दाखिल हुआ और एक स्थान पर दो नामांकन पत्र दाखिल हुए, जिसमें 16 स्थानों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए और एक जगह पर मतदान की स्थिति बनी। दोपहर 3 बजे से मतदान शुरू हुआ। अध्यक्ष पद हेतु मांडल संस्था में अध्यक्षे पद के लिए कुबेरसिंह करणी सिंह राठौर और गंगाराम भेरू ने नामांकन पत्र दाखिल किया इसमें दोनों के प्रस्तावक के रूप में मानसिंह नानिया और गुलाबसिंह मांगु थे, जिसमें गंगाराम भेरू निर्वाचित घोषित हुआ।
यह हुए निर्विरोध निर्वाचित-
जल उपभोक्ता संस्था पंपावती के अध्यक्ष पद पर कालूराम मडिया, करवड़ संस्था में बद्रीलाल पिता सदाराम, बाछीखेड़ा में राजकुमार रतनलाल पालीवाल, बोडायता में अग्निनारायण सिंह राठउर, सांरगी में रामगोपाल पाटीदार, करडावद में राजाराम दशरथ, रामगढ़ में नारायण उदाजी ताड़, गुणावद में भूपेंद्र सिंह राठौर, उन्नई में वरसिंह माला, रेला में कैलाशचंद्र पाटीदार,बरवेट में अजय सिंह नाथूसिंह, लालपुरा में नरसिंह मोती, चोरबोराली में भारत सिंह आंजना, मोरझिरी से कसना बिजिया, तंबोलिया से रतन देवजी डामर, रूपगढ से गीताबाई पति रामाजी निर्विरोध निर्वाचित हुए। भाजपा का दावा है की 17 में से 14 स्थानों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार विजय हुए है। रिटर्निंग अधिकारी और प्रभारी तहसीलदार अंतरसिंह कनेश, एसडीओ पीसी सांकला, एसडीओपी देवेंद्रसिंह डावर, अधिकारी लोकेश कुमार सक्सेना सहित कर्मचारियों ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.