जयस के आवेदन के बाद हुई कार्रवाई, नकली-खाद-सीमेंट की फैक्ट्री पर छापामार किया सील

0

सुनील खेड़े, जोबट
आज जोबट में नकली खाद बनाकर बेचने वाले साहूकार सुरेंद्र उर्फ सोनू राठौर के खिलाफ जयस संगठन द्वारा आवेदन देकर कृषि विभाग ने गोडाउन पर बड़ी छापामारी कार्रवाई थी, जहां से मिट्टी-बालू रेत, सीमेंट, उड़द, खाली थैलियां, धागे, खाद तोलने की मशीन ओर पाउडर आदि मिलाकर नकली खाद बनाकर बेचने वाला समान जब्त किया। 6 सितम्बर को जयस संगठन और किसान संघ द्वारा नकली खाद बनाकर बेचने के संबंध में एसडीएम जोबट आवेदन दिया गया था। जिस पर एसडीएम जोबट ने कार्रवाई करने के बजाय चुनावी हवाला देकर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। फिर जयस संगठन ने जिला मुख्य अधिकारी कलेक्टर को जोबट में साहूकारों द्वारा नकली-खाद बनाकर बेचने के सम्बंध में आवेदन दिया गया। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई के लिए जोबट कृषि विभाग को आदेश दिया और कृषि विभाग ने जयस संगठन के साथ मिलकर नकली खाद बनाकर बेचने वाले साहूकार सोनू राठौर के प्रति तुरंत कार्रवाई की ओर उसके गोदाम को तुरंत सील कर दिया गया। जयस के कुछ कार्यकताओं से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि साहूकार आदिवासी के भगवान है जो सुख-दु:ख की घड़ी में साथ देता हैए पर अपनो से ज्यादा गरीब किसान अपने साहूकारों पर भरोसा करता आया हैएकी साहूकार हमारे सुन दु:ख का साथी है करके। लेकिन साहूकार हमेशा उनके भरोसे को आघात करते हुए उधारी देने के नाम पर नकली खाद बीज सीमेंट आदि देते आ रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.