जमीन विवाद के बाद जलाए तीन मकान

0

20160627_173839 20160627_174453 ef5ec0ac-51f7-4201-b040-dd0ce09881b0झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगड़वाला की रिपोर्ट-
खरडूबड़ी से तीन किमी दूर ग्राम उमरिया वजंतरी में जमीन विवाद के चलते तीन मकानों को आग के हवाले कर दिया। मामले में उमरिया वजंतरी में पानसिंह डामोर और तेतू गुंडया के कई सालों से जमीन विवाद में जब आज गुंडिया परिवार जमीन की खेड़ाई कर रहा था जिसके बाद जमकर झगड़ा हुआ और सोमवार शाम 4 बजे खेत के पास धनु पिता दल्लू मकवाना, कलसिंह मकवाना, चैनसिंह मकवाना के तीन मकानों को आग के हवाले कर दिया गया। लोगों की सूचना पर झाबुआ से फायर ब्रिगेड पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
इस बारे में धनु दल्लू मकवाना का कहना है कि हम लोग खेत खेड़ रहे थे तभी गांव वाले चिल्लाए तो हमने देखा की हम तीनों भाइयों के मकान जल रहे थे, मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया। हमारा झगड़ा किसी से नहीं रंतु तड़वी और गुंडिया का जमीन झगड़ा चल रहा था, जिसके चलते तेतू पिता रायसिंह गुंडिया, मंगु गुंडिया, धनु गुंडिया ने मिलकर घर में आग लगा दी।
सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, मकान जल रहे थे। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
-भास्करे, टीआई झाबुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.