जब ईई से पूछा गया झाबुआ के नागरिकों को पानी की जरूरत नहीं

0

झाबुआ आजतक डेस्क:
जिले में झाबुआ शहर के लिए स्वीकृत 40 करोड़ 23 लाख की पेयजल परियोजना में कार्रवाई प्रारंभ होने से आज दिनांक तक जितनी भी कार्रवाई नगर पालिका द्वारा की गई है उसकी जानकारी दिनांकवार प्रस्तुत करने के लिए नगर पालिका अधिकारी को संभागायुक्त संजयIMG_20150319_180444 कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में निर्देशित किया। बैठक में पीएचई विभाग के ईई से पूछा तीन क दिन में पानी क्यों देते हो, क्या यहां लोगों को पानी की आवश्यकता नहीं है या आपके पास पानी की कमी है। बैठक में अधिकारी ने वस्तुस्थिति से अवगत कराया। बैठक में आदर्श रोड निर्माण की कार्य की गुणवत्ता की भी चर्चा की गई एवं कार्य का एस्टीमेंट देखकर वस्तुस्थिति बताने के लिए नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए एवं स्टीमेट तथा एग्रीमेट की शर्तो के अनुसार सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से करवाने के लिए निर्देश दिए। बैठक में सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को समग्र पोर्टल के डाटा को शुद्ध करने के लिए डुप्लिकेशन साफ्टवेयर चलाकर परिवार के सदस्यों एवं एक्स्ट्रा परिवारों के नाम 31 मार्च तक हटाने के लिए आदेशित किया। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी से गेहूं उपार्जन की तैयारी की जानकारी प्राप्त की। एलपीजी की पहल योजना में सभी गैस कनेक्शनधारियों के बैंक खातों को 31 मार्च तक लिंक करने के लिए आदेशित किया। बैठक में जिले में छात्रवृत्ति वितरण एवं जनधन योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। संभागायुक्त संजय दुबे ने जिले के प्रवास के दौरान जिला कार्यालय ग्रामीण विकास विभाग, एसडीएम कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर रिकार्ड का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर, सीईओ जिला पंचायत धनराजू एस सहित शासकीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.