झाबुआ आजतक डेस्क:
जिले में झाबुआ शहर के लिए स्वीकृत 40 करोड़ 23 लाख की पेयजल परियोजना में कार्रवाई प्रारंभ होने से आज दिनांक तक जितनी भी कार्रवाई नगर पालिका द्वारा की गई है उसकी जानकारी दिनांकवार प्रस्तुत करने के लिए नगर पालिका अधिकारी को संभागायुक्त संजय कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में निर्देशित किया। बैठक में पीएचई विभाग के ईई से पूछा तीन क दिन में पानी क्यों देते हो, क्या यहां लोगों को पानी की आवश्यकता नहीं है या आपके पास पानी की कमी है। बैठक में अधिकारी ने वस्तुस्थिति से अवगत कराया। बैठक में आदर्श रोड निर्माण की कार्य की गुणवत्ता की भी चर्चा की गई एवं कार्य का एस्टीमेंट देखकर वस्तुस्थिति बताने के लिए नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए एवं स्टीमेट तथा एग्रीमेट की शर्तो के अनुसार सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से करवाने के लिए निर्देश दिए। बैठक में सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को समग्र पोर्टल के डाटा को शुद्ध करने के लिए डुप्लिकेशन साफ्टवेयर चलाकर परिवार के सदस्यों एवं एक्स्ट्रा परिवारों के नाम 31 मार्च तक हटाने के लिए आदेशित किया। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी से गेहूं उपार्जन की तैयारी की जानकारी प्राप्त की। एलपीजी की पहल योजना में सभी गैस कनेक्शनधारियों के बैंक खातों को 31 मार्च तक लिंक करने के लिए आदेशित किया। बैठक में जिले में छात्रवृत्ति वितरण एवं जनधन योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। संभागायुक्त संजय दुबे ने जिले के प्रवास के दौरान जिला कार्यालय ग्रामीण विकास विभाग, एसडीएम कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर रिकार्ड का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर, सीईओ जिला पंचायत धनराजू एस सहित शासकीय अधिकारी उपस्थित थे।
Trending
- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर शहर के दो युवकों की दुर्घटना में मौत, जांच जारी..
- पेटलावद में शादी का झांसा देकर आदिवासी महिला के साथ 9 सालो तक आरोपी ने किया शारीरिक शोषण !
- निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक रखी गई
- कमलेश पटेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त
- सहकारी संस्था को सोयाबीन तुलाई सेंटर नहीं बनाए जाने से किसानों को आ रही परेशानी
- इनोवा कार से 26 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार
- जोबट विधायक सेना पटेल के पुत्र पुष्पराज पटेल को कोर्ट से मिली जमानत
- राजेंद्र आश्रम ट्रस्ट कट्ठीवाड़ा के 62वें वर्षगांठ कार्यक्रम में विधायक सेना महेश पटेल ने शिरकत की
- जनपद पंचायत थांदला सहित पूरे जिले के पंचायत सचिव और सहायक तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे
- जिला जेल परिसर में बंदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया
Next Post