जनसुनवाई में आवेदको की समस्याओं का वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग एवं दूरभाष से हुआ निराकरण

0

5झाबुआ। शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदको की समस्याओं का निराकरण कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। आवेदक जनपदो के काॅन्फ्रेंस हाल में उपस्थित हुए एवं झाबुआ के वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग हाॅल में आवेदकों की समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई में अन्य ब्लाको से आए आवेदको को पूर्व में उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर हुई कार्रवाई से भी अवगत करवाया गया एवं कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर आवेदको की समस्याओं का समाधान किया। जिला मुख्यालय पर आये आवेदको के आवेदन संयुक्त कलेक्टर मंडलोई ने लिए। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत हरिनगर की सरपंच मीरा ने ग्राम सागवानी में स्कूल फलिया के आंगनवाडी केन्द्र एवं तालाब फलिया के आंगनवाडी केन्द्र पर प्रजापति स्वयं सहायता समूह द्वारा भोजन एवं नाश्ता विगत तीन माह से नहीं दिये जाने के कारण समूह को हटाकर नये समूह को मध्यान्ह भोजन का कार्य दिलवाने के लिए आवेदन दिया। वही ग्राम कल्याणपुरा ब्लाक झाबुआ में कार्यरत सफाई कर्मियों ने काम की मजदूरी 3 हजार रूपये प्रतिमाह से बढ़ाने के लिए आवेदन दिया तो ग्राम मादलदा तहसील थांदला के ग्रामीणों ने निजी पट्टे की जमीन पर जबर दस्ती तालाब निर्माण करवाये जाने की शिकायत की एवं तालाब निर्माण कार्य रुकवाने के लिए आवेदन दिया। इसी के साथ पांगलिया परमार निवासी भूतेडी ने सिंचाई हेतु मोटर इंजन स्वीकृति के लिए आवेदन दिया। ग्राम सनोड के तडवी फलिया एवं जोतिया फलिया के ग्रामीणों ने नवीन तालाब निर्माण की स्वीकृति को रोकने के लिए आवेदन दिया। वही खूमचंद कलारा, रमेश डामोर, बाबू डामोर, रामचंद पटेल ने, ग्राम आमली तथा मोरझरी गोमली साथ फलिये का सीमांकन कर सीमा चिन्हित करने का पंचनामा उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम उमरकोट,पालेडी आमली फलिया, दूधी के ग्रामीणो ने फ्लोराइड प्रभावित गांवो और बसाहटो में साफ पानी उपलब्ध नहीं होने की शिकायत की। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी आवेदको को समझाइश दी कि वे अपनी जनपद के सभाकक्ष में उपस्थित होकर अपना आवेदन दे उनकी समस्या का समाधान विडियो कांफ्रेस के माध्यम से किया जाएगा साथ ही ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को जनपद स्तर पर जनसुनवाई का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए आदेशित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.