छह सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर उतरे पटवारी

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
मप्र पटवारी संघ के आह्वान पर तहसील थांदला के पटवारियों द्वारा अपनी छह सूत्री मांगे को लेकर 10 अप्रैल से हड़ताल पर है। इसी को लेकर 12 अप्रैल को तहसील कार्यालय पर धरना दिया। पटवारियों की मांगे थी कि पे-ग्रेड 2800 रुपए किया जाए, वेब जीआईएस में संशोधन अथवा बंद करना, अतिरिक्त हलकों का अतिरिक्त मानदेय, स्टेशनरी एवं भत्ता समयानुसार बढ़ाना, पटवारी को तकनीक पद घोषित किया जाए, पटवारी से सीधे विभागीय वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन दिया जाए। उक्त मांगों को शासन द्वारा पूर्ण न किए जाने तक पटवारियों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहने की बात कहीं है। तहसील कार्यालय पर धरने में पटवारी संघ अध्यक्ष मलसिंह डामर, उपाध्यक्ष मंसूर खान, नरेश देवल, रमीजुद्दीन शेख, कुदरतुल्ला खान, नायब तहसीलदार बाबूसिंह निनामा, नईम खान, सामसिंह मेड़ा, रूपसिंह भूरिया, गोपाल चौहान, चेनालाल भायल आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.