चौपाल में कलेक्टर का फरमान मुख्यालय पर नहीं रहने वाले सचिव को नौकरी से धोना होगा हाथ

- Advertisement -

झाबुआ। कलेक्टर आशीष सक्सेना ने ग्राम बरखेडा ब्लाक झाबुआ में आयोजित ग्राम चौपाल में सभी सचिवों को आदेशित किया कि सचिव अपने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निवास करे एवं ग्राम पंचायत में बैठकर कम्प्यूटर के माध्यम से काम करे। सभी सचिव ग्राम पंचायत की जानकारी जनपद पंचायत को मेल करके भेजे और जनपद के आदेश निर्देश भी मेल से प्राप्त करे। अगले 5 दिवस में सभी सचिव मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करे एवं अपना मुख्यालय पर रहने संबंधी पते की जानकारी ई-मेल के माध्यम से जनपद पंचायत को भेजे सचिव जनपद पंचायत सीईओ की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोडेगे। जो सचिव मुख्यालय पर नहीं रहेगे उनको सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी। चौपाल में आवासहीन परिवारो की सूची का वाचन किया गया एवं शासन से प्राप्त सूची अनुसार पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध करवाने के लिए सचिव एवं सीईओ जनपद को निर्देशित किया चैपाल में सीईओ जनपद को निर्देशित किया गया कि 5 बडी ग्राम पचायतों में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान की गई कार्यवाही का कार्यवाही विवरण प्रस्तुत करे। जिन हितग्राहियों के घर में शौचालय नहीं है, उनकी डिमांड ऑनलाइन डालने के निर्देश सचिव एवं रोजगार सहायक तथा सीईओ जनपद को दिये। चैपाल में सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी, सीईओ जनपद माथुर सहित ग्रामीण जन उपथित थे।