चोरों ने शहर की तीन दुकानों पर बोला धावा, हजारों रुपए का माल ले जाने में सफल

0

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर में दो किराना दुकानों व एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप पर चोरों ने धावा बोला। नगर के प्रमुख चौराहे आजाद चौक के समीपस्थ गणेश मंदिर गली में गणेश मंदिर के सामने किराना व्यवसायी कमलकांत मेहता की किराना दुकान व आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप पर चोरों ने धावा बोला और हजारों का सामान ले जाने में कामयाब रहे। चोरी कर रहे बदमाश सीसीटीवी कैमरा में कैद भी हुए। फुटेज के अनुसार रात्रि में तकरीबन 12 बजकर 30 मिनट पर फोर व्हीलर से आए बदमाशों ने पहली मंजिल की जाली तोड़कर पहले तो आर्टिफिशियल ज्वेलरी पर हाथ साफ किया फिर कांच का दरवाजा तोड़कर नीचे ग्राउंड फ्लोर पर किराना दुकान की नकदी पर हाथ साफ किया। किराना व्यापारी कमलकांत मेहता की पत्नी आर्टिफिशियल ज्वेलरी का व्यापार करते हैं। वह अगामी त्यौहार राखी के मद्देनजर नई आर्टिफिशियल ज्वेलरी से पूरी दुकान सजी हुई थी, जहां से बदमाशों ने बहुत सारी आर्टिफिशियल ज्वेलरी चुराई सुबह जब किराना व्यापारी कमलकांत मेहता के पुत्र सौरभ मेहता दुकान पर आए तो उन्होंने देखा कि दुकान के बाहर की लाइट जली हुई है। वह दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है तो उन्हें शक हो गया कि जरूर दुकान में कोई वारदात हुई है, तब उन्होंने परिवार जनों को व पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वारदात की जांच शुरू की। गौरतलब है कि 15 दिन पूर्व भी इसी दुकान पर बदमाशों ने 80000 की नकदी चुराई थी वह बीते कुछ महीने पहले भी यहां से बड़ी वारदात को बदमाशो द्वारा अंजाम दिया गया था। वही नगर के बस स्टैंड पर किराना व्यापारी संजय चौरडिय़ा की दुकान पर भी चोरों ने ताले तोड़े। किराना व्यापारी संजय चौरडिय़ा की दुकान तेल के डब्बे व किराना सामान ले जाने में सफल रहे। आसपास के लोगों के जग जाने से यहां पर चोर वारदात को बड़ा अंजाम नहीं दे पाए । ज्ञात हो बीती रात तेज बारिश का फायदा चोरों ने उठाया। इसी के साथ पत्रकार अक्षय भट्ट की दुकान पर भी चोरी 20 से 25 हजार की नकदी पर हाथ साफ किए। एम जी रोड पर बदमाशो ने ताले तोड़ कर मुनि प्रिंटीग प्रेस पर धावा बोला। प्रेस के मालिक अक्षय भट्ट ने बताया की चोरो ने सारी मशीनो को नुकसान पंहुचाया व 20-25 हजार नकदी पर बड़े आराम से हाथ साफ किए।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.