पन्नालाल पाटीदार @रायपुरिया
हर तरफ पानी-पानी हो गया है। एक तरफ जंहा अच्छी बारिश से किसानों के चहरे पर खुशी थी तो दूसरी ओर अब तेज बारिश मुसीबत बनकर उभर रही है। कई खेतो में पानी घुस चुका है तो कही गरीब लोगों के आशियाने उजड़ गए है।
आज सुबह तेज बारिश के चलते रायपुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम छोटा सलूनिया में खुमानसिंग पिता शम्भू सोंलकी का घर गिर गया है। साथ ही घर में रखा पूरा सामना, अनाज भी खराब हो गया कहीं वर्ष बाद क्षेत्र की पपावती डेम बनी अपने रूद्र अवतार में दिखाई दे रही है कल शाम से तेज बारिश होने से सभी नदी नाले उफान पर चल रहे हैं ।रायपुरिया झाबुआ मार्ग पर समीप रामनगर पुल पर पानी ऊपर होने से 4 से 5 घंटे ट्राफिक व्यवस्था बंद रही। क्योंकि नवनिर्मित फूल चालू नहीं होने से विभाग द्वारा बनाए गए रपट पर अधिक पानी होने से ट्राफिक जाम रहा । वही रायपुरिया सगडिया मार्ग पर पुल के ऊपर पानी 4 से 5 फीट होने से आवागमन बंद हो गया। अंचल में गांव छोटा सलूमिया में रात्रि 11 बजे एक मकान बारिश की वजह से धराशाई हो गया जिसमें ग्रामीण जनों ने बड़ी तत्परता से मकान मालिकों को व उनके सदस्यों को बाहर निकाला गया।
)