झाबुआ live के लिऐ राणापुर से के नाहर की रिपोर्ट ।
नगर मे मंगलवार को एक बाईक चोर गिरोह हत्थे चढ़ा। पुलिस ने शंका के आधार पर राजेश पिता लालंिसह चोहान (25) निवासी जोबट नाका के पास से बिना नंबर की एक बजाज पल्सर 15 सीसी बाइक पकडी। जब पूछताछ की तो बताया कि उमेेश पिता पुनतसिंह पटलिया (18) से बाइक तीस हजार मे खरीदी। जब पुलिस ने उमेेश मे पुछताछ की तो नितेश रामदास बैरागी (19) राणापुर के माध्यम से राकेश पिता सुरेश राठोर से 14000 हजार मे पल्सर खरीदना बताया गया। तीनो आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक ओर अन्य आरोपी राकेश फरार है।
पुलिस की कार्यवाही संदेह के घेरे मे
युवको पकडने के बाद देर शाम का 20 लोगो को थाने मे बुलाया गया देर तक पूछताछ की। रात के अंधंरे मे थाने मे बुलाये गये लोगो क्या पूछताछ हुई ये तो पुलिस ही जाने। सूत्रो एंव बाजार हुए चर्चा के अनुसार इस गिरोह कई नेता भी शामिल है लेकिन रसुखदार नेता ने पुलिस पर दबाव बनाया, ने उन्हें छोड़ दिया गया। बाकि तीनों आरोपियों को कार्रवाई कर मामले रफा-दफा कर दिया गया। जिससे मामले पुलिस की कार्रवाई संदेह के घेरे नजर आ रही है।
राजस्थान, गुजरात जुडे हो सकते तार
पुलिस की इस मामले मे कार्रवाई संदेहहात्मक लग रही है। जानकारी अनुसार रात्रि मे पुलिस तीनो से पूछताछ की उनके द्वारा कई नाम उगले गए। लेकिन जिन कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा मामले निपटाने की कोशिश की गई। अगर पुलिस द्वारा सही तरीके से जांच की जाये तो चोंकाने वाले तथ्य सामने आ सकेते है। इस गिरोह के तार राजस्थान,गुजरात महाराष्ट्र, से जुडे़ हो सकते है कई बाइक जो राणापुर से चोरी उसके बारे मे पता चल सकता है। वही तीनो आरोपियो ने बताया कि उन्होंने दो कालीनदी, दो बाइक रामपुरा मे बेची है।
कुक्षी की बाईक
आरोपियो से जब्त बजाज पल्सर कुक्षी की है। यहा निवासी सचिन जगदीश चन्द्र सोनी तिलक नगर कुक्षी ने थाने मे बाइक चोरी हो जाने का मामल दर्ज कराया था। बाइक का पता लगने पर राणापुर द्वारा बाइक मालिक को सूचना दे दी गई है।