चिटफंड कंपनी की धोखाधड़ी रोकने के लिए पुलिस करेगी जनसंवाद

0

झाबुआ। मध्यप्रदेश में कुछ चिटफंड कम्पनी/नान बैंकिंग फायनेंस कम्पनी, जो भारतीय रिर्जव बैंक से पंजीकृत नहीं हैं, उनके द्वारा आम जनता से डिपोजिस्टस प्राप्त किये जाते है व अन्य कम्पनियों के द्वारा बिना अनुमति के राशि प्राप्त करके आम जनता के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। ऐसी धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों के प्रति जनता में जागरूकता के लिए पुलिस जनसंवाद शिविर आयोजित कर रही है। इस बारे में एसपी संजय तिवारी ने बताया कि गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा माह अगस्त में सभी थानों में ऐसी धोखाधड़ी करने वाली कम्पनियों के प्रति आम-जनता को जागरूक करने हेतु अगस्त में प्रत्येक थाने में जनसवांद करने के निर्देश दिए हैं जिसमें राणापुर में 26 अगस्त को 11 बजे, कालीदेवी में 1 बजे, रायपुरिया में 4 बजे जनसंवाद कार्यक्रम होंगे। इसी के साथ झाबुआ में 28 अगस्त को 11 बजे जनसंवाद शिविर होगा। एसपी ने बताया कि इस बैठक में थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि व सामाजिक क्षेत्र मेें काम कर रहे लोगों को बुलाकर ऐसी कंपनियों की सूचना संबंधित थाने में देने की बात कहींजाएगी ताकि ऐसी फर्जी कंपनियों पर शासन लगाम कसेगी तथा लोगों को ठगी से बचाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.