घर से अपने बच्चे के साथ अस्पताल जा रही महिला व अकेली देख नाबालिग का को किया अगुवा

0

झाबुआ। गेहलरबड़ी के रहने वाले सुरेश मिकोडिया ने कोतवाली थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी पत्नी सुनीता व 4 वर्षीय पुत्र रोशन को लेकर अपने घर से झाबुआ अस्पताल जा रही थी कि रास्ते में आरोपी धर्मेन्द्र पिता भीका प्रजापति निवासी पटेल पार्क अमरोली सूरत (गुजराज) बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया। एक अन्य मामले में फरियादी तोलसिंह मंगलिया डामोर ने काकनवानी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई कि उसकी नाबालिग बहन गांव में गणेशजी का कार्यक्रम देखने गई थी आरोपी राजेश पिता रायसिंह भूरिया निवासी टोडी बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.