घर घर मनाई जाएगी महावीर जयंती, कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जैन समाज इस बार नहीं निकलेगा वरघोडा, स्वामी वात्सल्य, पूजा और भक्ति भी नहीं होगी

0

 फिरोज खान@अलीराजपुर

विश्व में फैली कोरोना महामारी से देश औ प्रदेश के विभिन्न हिस्सें आपदाग्रस्त है। संपूर्ण देश में लाक डाऊन लगा हुआ। ऐसे समय में भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो चरितार्थ हो रहा है। हर व्यक्ति लाक डाऊन का अक्षरश: पालन कर कोरोना वायरस की चैन को तोडने में अपना अहम योगदान देता नजर आ रहा है।
इसी कडी में सोमवार को महावीर जयंती पर आयोजित होने वाले परपंरागत कार्यक्रमों पर भी जैन श्रीसंघ ने इस साल विराम लगा दिया है। इस बार शहर में महावीर जयंती पर वरघोडा नहीं निकलेगा और जैन मंदिर में पूजा और भक्ति भी नहीं होगी। समाजजनो के लिए आयोजित होने वाला स्वामी वात्सल्य भी निरस्त कर दिया गया है।
स्थानीय राजेंद्र उपाश्रय में विराजित साध्वी हितदर्शना श्रीजी और चारुदर्शना श्रीजी ने समाजजनों से कहा है कि महावीर जयंती पर सोमवार सुबह 9 बजे वरघोडे के समय पर घर पर ही भगवान महावीर स्वामी के चित्र के सामने धूप, दीप और स्वास्तिक करके घंटी या थाली बजाना है और मंत्र की माला गिने। शाम को 7 बजे भगवान की आरती भी करे। ये जानकारी जैन श्री संघ अध्यक्ष मनीष जैन ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.