घर का दरवाजा खटखटाया , खोलते ही कर दिया हमला

0

अलीराजपुर Live के लिए ” जोबट ” से ” पारससिंह भदोरिया ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट । IMG-20160801-WA0097अलीराजपुर जिले के ” जोबट ” की नम॔दा कालोनी मे बीती रात दो अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को उसके घर मे घायल कर दिया । युवक का नाम ” विपुल ” बताया गया है । युवक ने थाने पर दज॔ करवाई अपनी एफआईआर मे बताया कि उसका परिवार बीती रात घर पर नही था ओर वह अकेला घर पर लेपटॉप चला रहा था तभी दरवाजा खटखटाने की आवाज आई ओर उसके दरवाजा खोलते ही दो युवको ने उसके सिर पर पत्थर दे मारा  उसके बाद विपुल की उन दोनो युवको से हाथा पाई भी हुई । जोबट पुलिस ने विपुल की रिपोर्ट पर अज्ञात युवको के खिलाफ आयपीसी की धारा 323 के तहत मामला दर्ज किया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.