घंटो बाधित रहने के बाद चालू हुआ ” दिल्ली – मुंबई ” रेलवे ट्रेक पर आवागमन

0

झाबुआ Live के लिऐ ” रेल्वे ट्रेक से फिरोज खान ” बबलू ” एंव बामनिया से ” लोकेंद्र चाणोदिया” की रिपोर्ट ।

इस पानम नदी मे बाढ के चलते पुलिया से धंसी मिट्टी
गोधरा रेल्वे स्टेशन पर सुबह 11 बजे का नजारा 
इस पानम नदी के बहाव ने रेल्वे ब्रिज को डेमेज किया
इस पानम नदी के बहाव ने रेल्वे ब्रिज को डेमेज किया

आज सुबह साढे 6 बजे से बंद हुआ दिल्ली – मुबंई ” रेल्वे ट्रेक अब से थोडी देर पहले चालू हो गया है । अप डाऊन ट्रेक पर रुकी सारी ट्रेने अपने गंतव्य के लिऐ रवाना कर दी गयी है । गौरतलब है कि बीती रात भारी बारिश के चलते दाहोद – गोधरा स्टेशन के बीच ” पानम” नदी मे बाढ आ जाने से ब्रिज संख्या 26 ” संतरोड” के पास की मिट्टी धंस गयी थी ओर रेल यातायात असुरक्षित हो गया था इसके अलावा गोधरा रेल्वे स्टेशन पर पानी भर जाने से भी भारी दिक्कते आई थी । अब गोधरा स्टेशन का पानी भी खाली करना लिया गया है ।गौरतलब है कि राजधानी , जनता , अवध , पश्चिम एक्सप्रेस एंव जम्मूतवी सहित एक दर्जन से अधिक गाडीया फंसी हुई थी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.