ग्राम में मैकेनिक पहुंचे, चार हैंडपंप सुधारे

May

पेटलावद से हरीश राठौड़/संजय परमार की रिपोर्ट-
ग्राम बेकल्दा में जलसंकट से जूझते ग्रामीणों की परेशानी को उजागर करती झाबुआ लाइव की रिपोर्ट के बाद पीएचई विभाग हरकत में आया है। ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक सुधाकर बैरागी ने बताया कि ग्रामीणों की जलसंकट से निजात दिलाने के लिए हैंडपम्प मैकेनिक आज बेकल्दा पहुंचे और ग्राम के चार हैंडपंपों का सुधार कर उन्हें चालू कर दिया। इन हैंडपंपों के सुधर जाने से ग्रामीणों को पेयजल संकट से निजात मिलेगी।
पीएचई है लापरवाह-
गर्मी के बढ़ते ही पेयजल की चिंता सताने लगी है। ग्रामीण इलाकों में परेशानी विकराल रूप लेने लगी है। इधर हैंडपंपों के संधारण का जिम्मा रखने वाला पीएचई विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया है जिससे परेशानी और ज्यादा हो गई है।