ग्राम पंचायत के दोहरे मापदंड से ग्रामवासी परेशान

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पांचाल की रिपोर्ट-
गांव में नाली निर्माण में अतिक्रमण के विवाद को लेकर आज शुक्रवार के दिन से ही काम बंद हो गया। कारण क्योंकि आगे जाकर लोगों ने आपत्ति ली की हम हमारे ओटले नहीं तोडऩे देंगे और उन्होंने जाकर तहसील में आवेदन दिया जिस पर पंचायत द्वारा उनके ओटले न तोड़ते हुए थोड़ी आगे की जगह पर नाली निर्माण की बात कही। मौके पर पटवारी ने आकर जांच की जिस पर ग्रामीणों ने पंचायत को आवेदन दिया की जहां पूर्व में नालिया थी, वही नाली निर्माण करे वही दूसरी और जिनके पूर्व में ओटले तोड़े उनका कहना है कि अगर ऐसा ही करना था तो हमारे यहां के ओटले क्यों तोड़े? लोगों ने आरोप लगाया की पंचायत ने समान व्यवहार नहीं किया पहले पंचायत ने कहा था की सभी के आगे के ओटले नियम अंतर्गत तोड़ दिए जाएंगे लेकिन अब ऐसा नहीं हुआ जिससे जिनके ओटले टूटे वह नाराज है। अब उनकी मांग है हम गरीबो के ओटले तोड़ दिए है जो अब हम बनाने में असमर्थ है वह हमें बनाकर दे।
मौके पर जांच की है गांव का काम है पंचायत से ग्रामीण मिलकर काम चालू रखे।
– पटवारी गांव परवलिया
मैं अभी झाबुआ मीटिंग में हूं बाद में बात करता हूं। – संतोष माली सचिव ग्राम पंचायत
गांव का काम है, ग्रामीणों को सहयोग करना चाहिए गांव के विकास काम में बाधा नहीं डालनी चाहिए। खुशाल सिंगाड़, सरपंच