ग्राम पंचायत के उदासीन रवैये के चलते क्षतिग्रस्त नाली हादसों का गढ़ बनी, राहगीर परेशान

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर के वार्ड क्रमांक 8 व 9 में रहवासी इलाके में क्षतिग्रस्त नाली के कारण राहगीर लगातार दुर्घटनाओं के शिकार रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार है मौन धारण कर बैठे हैं। क्षतिग्रस्त हो चुकी नाली निर्माण और उसने होने वाले हादसों से ग्रामीण परेशान है लेकिन शायद यह सब कुछ ग्राम पंचायतों के जिम्मेदारों को दिखाई नहीं दे रहा है। इस संबध मेंं हुसैनी मोहल्ले के निवासी फिरोज शेख,साकिर इबू लोहार ने बताया कि 15 वर्षो से इस सड़क पर नाली की स्थिति ऐसी ही बनी है जिससे यहां से निकलने वाले राहजन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। बताया जाता है कि यह मुख्य मार्ग से जुडऩे वाली सड़क है व भाजपा नगर अध्यक्ष के घर के आगे यह नाली है जहाँ पर पिछले दिनों शादी समारोह में आये विधायक मुकेश पटेल की इनोवा कार भी फंस गई थी। आज सुबह इलाज के लिए जा रही ग्रामीण महिला का गिर जाने से माहौल गर्माया एवं जिससे लोगो का गुस्सा देखने को मिला। वही सरपंच सावन मारू का कहना है कि यहां पर नाली के ऊपर जाली लगाई थी। ओवरलोड वाहनों के चलने से हमेशा टूट जाती है ग्राम की सभी नालियों का प्रस्ताव बना लिया है जल्द काम चालू किया जाएगा।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.