ग्रामीण अंचल में गरबों का आनंद चरम पर

0

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से एमके गोयल की रिपोर्ट-
र ग्रामीण अंचलों में लोग माता की भक्ति में डूबे हुए हैं ग्राम रूपखेड़ा में माता के मंदिर परिसर से लेकर पांडव तक लोग डांडिया और गरबा की धूल पर थिरक रहे है तो कही माताजी के जयकारे के साथ गरबों पर शान से देर रात तक युवक-युवतियों के कदम थिरकते देखे जा सकते हैं. कहीं चुनरी उड़ी जाए समां बांध रहे हैं तो कहीं काली तो कल्याणी रे मां सहित अन्य गरबे गीतों पर लोक थिरक रहे हैं पांडवों में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है तो पूरे सालभर तक इस परिवार का लोग इंतजार करते हैं मंडलों के द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं गरबा उत्सव में गरबे में शामिल होने आई व भाभियों की कदम संगीत की धुन और डांडिया की खनखन के साथ झूम उठे इन दिनों नगर व ग्रामीण अंचलों में भी नवरात्रि का पर्व के दौरान गरबे की धूम मची हुई है। सुबह से शाम मां भक्ति मां की आराधना में कर रहे हैं तो कहीं पर गरबे में समा मां की आराधना युवक-युवतियां और महिला और छोटे बच्चे, बालिकाओं द्वारा की जा रही है गरबा पांडालों में गरबे की देखने के लिए दर्शकों जुलुम हुजूम भी उम्र रहा है हर दिन रात के 8 बजते ही दर्शकों का मंदिर परिसर व पांडाल में आना शुरू हो जाता है ग्रामीण अंचल में रूपाखेडा मांडली नाथू समोई कुशपुरा आदि स्थानों पर किया गया ।
फोटो 10 .. गरबो खेलती युवतियों

Leave A Reply

Your email address will not be published.