राठौड़-अवास्या परिवार ने अम्बे मंदिर में भेंट की विद्युत घंटी

May

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली विजय मालवी की रिपोर्ट-
स्थानीय सार्वजनिक मां अम्बे मंदिर पर राठौड़ समाज बड़ी खट्टाली के अवास्या परिवार द्वारा मां की नित्य आरती हेतु विद्युत घंटी नवरात्रि के पावन पर्व पर भेट की गई। काफी समय से मंदिर परिसर पर विद्युत घंटी की आवश्यकता महसूस की जा रही थ ताकि आरती की मधुर ध्वनि अधिक से अधिक भक्तों के कानो को स्पर्श करे। जिससे दूर बैठे भक्तो को भी मां की आरती का स्मरण हो सके व अधिकाधिक भक्त मां की आरती में शामिल होकर धर्म लाभ ले सके। उक्त पुनीत कार्य की राठौड़ समाज अध्यक्ष धनराज उंकारजी राठौड़ एंव परामर्शदाता कैलाश पूनमचंद राठौड़ ने काफी सराहना की व अपने उदबोधन में कहा कि व्यक्तिगत हित के स्थान पर सार्वजनिक हित के ऐसे पुनीत कार्य के कारण ही हमारी भारतीय संस्कृति विश्व की महान संस्कृति कहलाती है। इसलिए ऐसे पुनीत कार्य आने वाली पीढिय़ों को मार्गदर्शन देने में अपना बहुमूल्य योगदान देते है। अवास्या परिवार के कांतिलाल रमणलाल, अम्बालाल उंकारजी, लक्ष्मण नानूराम, भूरालाल, धन्नालाल, कैलाश शंभुजी, टोडरमल, नरेंद्र शंकर राठौड़ की प्रेरणा पाकर उनके पुत्रों घनश्याम, गोवर्धन, मदन, दीपक, राघव, धनराज द्वारा यह पुनीत कार्य किया गया।