ग्रामीणों का इलाज के बहाने पादरी करवा रहे थे धर्मांतरण, जागरुक ग्रामीणों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

नानपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कई आदिवासी गावों में ईसाई मिशनरी के पादरियों द्वारा अवैध चर्च संचालित कर बीमारी का इलाज क बहाने बीमार व्यक्ति का इसाई धर्म में परिवर्तित किया जा रहा है। नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वासकल में 29 सितंबर को रात में जगतसिंग पिता दरीयाव के घर बड़दला निवासी इसाई मिशनरी के कुछ लोग द्वारा झाड़ फूंक किया जा रहा था। जागरूक ग्रामीण ने थाने पर सूचना दी जिसके बाद पादरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने में बंद किया। इसाई धर्मांतरण की सूचना मिलते ही हिन्दू युवा जनजाति संगठन अलीराजपुर के कार्यकर्ताओ द्वारा थाना नानपुर पहुंचकर इसाई धर्म अपना कर इसाई बन चुके जगतसिंह, संदीप, व केरचा पर आदिवासी संस्कृति, रीति-रिवाज,परंपरा को त्यागने व नष्ट दिया और अब वह गांव के अन्य परिवारों को भी बहला फुसलाकर इसाई धर्म में परिवर्तित करने का षड्यंत्र करने व बीमारी का अवैध इलाज कर आदिवासी जन की जान जोखिम डालने एवं आदिवासी समाज की परंपरा और संस्कृति के लिए खतरा में डाल रहे हैं।

नानपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों कई अवैध चर्चों का संचालन हो रहा है जिनमें प्राथना एवं तेल लगा कर बीमारी का ईलाज दावा कर किया जाता है। एसे ही ग्राम नानपुर के मोरासा रोड पर रेमसिंग पिता दुमसिंह एवं लीमड़ी फलिया में तेरसिंह द्वारा हर शनिवार को सैकड़ों की संख्या में बीमार व्यक्तियों इलाज के नाम पर इक_ा कर इलाज किया जाता है एवं धर्मांतरण किया जाता है। ग्रामीणों ने आरोपियों के विरुद्ध अवैध इलाज एवं धर्मांतरण का केस दर्ज कर आरोपियों पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.