गाय के गोबर से गणेशजी की प्रतिमाएं बनाने का दिया प्रशिक्षण

0

9झाबुआ – आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा मप्र जन अभियान परिषद् के मार्गदर्शन से इक्को फ्रेंडली गणेशजी की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण आशीष पांडे दिलीप क्लब प्रांगण मे दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष शांतिलाल पालीवाल, यशवंत भंडारी, संस्थापक अध्यक्ष राजेश नागर एवं ट्रस्ट के सचिव तथा नवनिर्वाचित सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर थे। इस अवसर पर ट्रस्ट के अजय रामावत, सुधीर कुशवाह एवं लेखनाथ आचार्य भी उपस्थित थे। अतिथियो द्वारा सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष बनने पर राठौर का पुष्पमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को झाबुआ के लोक कलाकार आषीष पांडे द्वारा एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राआंे एवं नवांकुर समितियांे के सदस्यो को गाय के गोबर एवं पीली मिट्टी से गणेशजी की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणार्थियांे ने प्रशिक्षण के पश्चात बताया कि अगले वर्ष हम सब अपने-अपने घरों एवं गांवों मंे ऐसी ही गणेश प्रतिमा बनाकर स्थापित करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक वीरेन्द्रसिंह ठाकुर ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.